नर्मदापुरम। भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुर मंडल ने "एम पी के मन मोदी" सदस्यता अभियान चलाया भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सदैव राष्ट्र को समर्पित रही है । भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर आप जेसे कई युवा साथी राष्ट्रहित के कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है आप ही भारत का भविष्य है। युवाओं के फोन से मिस्डकॉल कराकर उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई एवं संगठन की रीति नीति से युवाओं का परिचय कराया।इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रूपेश राजपूत ,भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य आलोक जैन ,सांसद प्रतिनिधि विशाल दीवान, सुन्दरम अग्रवाल सहित युवा तरुणाई जीतू संतोरे, हर्ष सोनकर, नीलेश सोनकर , नीतेश कुचवंदिया, आकाश कहार, सत्यम संतोरे,अमित मालवीय, टीटू संतोरे, रोहित केवट, पीयूष संतोरे ,नितिन केवट आदि युवा उपस्थित रहे।
*🌈💫भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुर मंडल ने चलाया सदस्यता अभियान*
September 13, 2023
0