Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈अतुल्यम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शिक्षक दिवस एवं युवा उत्सव का आयोजन किया गया*

नर्मदापुरम। अतुल्यम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म उत्सव के रूप में पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है इसी उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान समारोह एवं युवा उत्सव यादें और मुलाकाते का आयोजन नमन नर्मदा गार्डन में किया गया। जिसमें शहर के समस्त स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे तथा उनका सम्मान किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित  कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शैलेंद्र शर्मा (अध्यक्ष रोजगार निर्माण बोर्ड मध्यप्रदेश) उपस्थित रहे जिन्होंने युवा तरुणाई को संबोधित करते हुए रोजगार से कैसे जुड़े एवं रोजगार पाने के अनेक तरीके अपने उद्धबोधन में युवाओं को बताया। मुख्य वक्ता के रूप में जितेंद्र गुर्जर अखिल भारतीय संगठन मंत्री वनवासी मजदूर ग्रामीण महासंघ उपस्थित रहे, उन्होंने सभी युवाओं को जीवन में क्या करना चाहिए तथा जी20 एवं इसरो के बारे में युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया तथा युवाओं में जोश व उत्साह का शंखनाद फुका। तत्पश्चात नगर के समस्त स्कूलों से पधारे प्राचार्य का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इसके पश्चात नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, फिर युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया, यूथ जैमर्स द्वारा एक सुंदर सी प्रस्तुति के माध्यम से युवाओं में हर्ष उल्लास का माहौल पैदा किया गया, साथी हमारे नगर के प्रसिद्ध स्टैंड अप कॉमेडियन तरुण सहरिया द्वारा प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के संयोजक कुश खंडेलवाल द्वारा बताया गया कि किस प्रकार युवाओं को गुरुओं का आशीर्वाद प्रदान होता है और गुरुओं के कारण ही आज हमारा देश इतना आगे बढ़ पाया है। कार्यक्रम मैं मंच संचालन आरती शर्मा द्वारा किया गया अतिथि के रूप में पधारे डॉ राजेश शर्मा, डॉ अखिलेश खंडेलवाल, नपा अध्यक्ष नीतू यादव, प्रसन्ना हर्णे, हंस राय, संजीव मिश्रा, मनीष परदेशी सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.