Type Here to Get Search Results !

Video

*मेरी माटी मेरा देश सरकार की अनूठी पहल: साहिल तिलोटिया*



 

नर्मदापुरम।मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम के तहत शासकीय नर्मदामहाविद्यालय एवं एनसीसी कैडेट्स अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , एवं पूरी टीम के साथ पहुंचकर नेहरू युवा केंद्र नर्मदापुरम की टीम ने  माटी  संकलन की। इस मौके पर जिला केद्र से जानकारी देते हुए साहिल तिलोटिया ने बताया कि भारत सरकार की यह अनूठी पहल है। जो आज एक जन आंदोलन के रूप में उभर चुकी है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपना सहयोग दे रहा है और आने वाली पीढ़ी यह गर्व से कहेगी कि इस कर्म पद के निर्माण में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका रही है एवं जन्मभूमि की मिट्टी भी लगी है।यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है इस कार्यक्रम में सभी को बढ़- चढकर हिस्सा लेने की जरूरत है। इस अवसर पर  नर्मदा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओ.एन.चौबे एवं ए.एन.ओ  यास्मीन खान  द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी एवं वही बच्चो को पंच प्रण की शपथ कराई गई।बही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बही नगर विस्तारक जनप्रिय तोमर  ने कहा कि इन कार्यक्रमों से युवाओं में देश पांचप्रण की शपथ के साथ हमे हमारे वीरो को याद करने का अवसर प्राप्त हुआ है हमारे देश की मिट्टी हमे प्राणों से प्यारी है कार्यक्रम में जिला संयोजक देवा रूसिया बही युवा स्वयंसेवक , मोहित गौर,सचिन सैनी, कपिल सैनी, रचित तिलोटिया , अनंत बड़कुर, वैभव वर्मा, सोनू उईके , बही ब्राइट एजुकेशन डेवलपमेंट फाउंडेशन के प्रतिनिधि विकाश बाथरी, आयुष नहरियाअन्य  कार्यकर्ता उपस्थित रहे  बही विद्याअकैडमी के संचालक सुभाष पलिया  ने कहा कि वीर वीरांगनाओं के बलिदानों को ध्यान में रखते हुए यह अभियान सरकार द्वारा चलाए जा रहा जिसमें सभी को सहयोग देकर अभियान को सफल बनाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अर्पिता तिवारी, अंकिता परसाई उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.