नर्मदापुरम (नेहा मालवीय)। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के मार्गदर्शन खनिज विभाग की टीम ने खदानो से अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने के लिए खदानो की तरफ जाने वाले पहुंच मार्ग को जेसीबी से खुदवा दिया। गौरतलब रहे की मौके पर जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम सहित खनिज विभाग की टीम व नगर सैनिक मौजूद रहे।बताया जा रहा है कि तवापुल के समीप सहित बीपडा,बगीचा आदि जगहो पर खदानो की तरफ जाने वाले रास्तो को जेसीबी से काफी गहराई तक खुदवाया गया ताकि रेत माफियाओ के वाहन खदानो तक नही पहुंच सके।
*🌈💫रेत खदानो मे जाने वाले पहुंच मार्ग को खनिज विभाग ने जेसीबी से खुदवाया*
September 30, 2023
0