नर्मदापुरम/इटारसी (नेहा मालवीय)। सामान्य वनमंडल के प्रभारी डीएफओ संदीप फैलोज के दिशा निर्देशन मे एव एसडीओ मानसिंह मरावी के मार्गदर्शन मे वन परिक्षेत्र अधिकारी इटारसी हरिओम मनु के कुशल नेतृत्व में बागदेव चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव और उनकी टीम ने सुबह गश्ती के दौरान चार सागौन माफियाओ को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि ये सागौन माफिया कीरतपुर के जंगल से सागौन के पेडो को काटकर उसकी चरपट बनाकर ला रहे थे इस दौरान गश्ती कर रही वनचौकी बागदेव की टीम ने सुबह 4 बजे इन्हे घेराबंदी कर दबोच लिया इनके कब्जे से 4 सागौन की चरपटे बरामद की गई।जब्त लकडी का मूल्य 10 हजार रुपये के आसपास बताया जा रहा है।इस कारवाई मे वन विभाग की टीम का सराहनीय योगदान रहा है।
*🌈💫गश्त कर रही बागदेव वन चौकी की टीम ने सुबह 4 बजे सागौन माफियाओ को दबोचा*
September 29, 2023
0