Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫सेही का शिकार करने वाले आरोपी को मासं सहित गिरफ्तार किया*



नर्मदापुरम /सिवनीमालवा। सामान्य वनमंडल के डीएफओ संदीप फैलोज के दिशा निर्देशन मे एव एसडीओ के एस .सेंगर के मार्गदर्शन मे वन विभाग की टीम ने  रात्रि लगभग 9.30 बजे वन परिक्षेत्र बानापुरा सामान्य के अंतर्गत वनकक्ष क्रमांक आर . एफ . 441 , परिसर चंदाखड़ में घेराबंदी कर  रामकिशोर पिता बुद्ध , निवासी केवलाझिर को वन्यप्राणी सेही का मांस लगभग 1.500 कि ग्राम जो खून से सना हुआ था सहित गिरफ्तार किया । अन्य 03 आरोपी मौके पर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये । गिरफ्तार आरोपी रामकिशोर द्वारा अवैध शिकार में संलिप्त साथी के नाम सुनील पिता हीरालाल , प्रकाश पिता सेजीलाल एंव लखन कोरकू सभी निवासी केवलाझिर बताया गया । मौके पर पंचनामा जप्तिनामा एवं विधि अनुसार कार्यवाही कर वन्यजीव ( संरक्षण ) अधिनियम 1972 की धारा 02 , 09 , 39 , 50 , 51 के तहत् वन अपराध प्रकरण क्रमांक 16828/22 दिनांक 29.09.2023 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी सिवनी मालवा में प्रस्तुत किया गया। जहां माननीय न्यायधीश महोदय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया । प्रकरण मे 03 फरार आरोपी की तलाश की जारी हैं । वनमंडल नर्मदापुरम से डॉग स्काड को बुलाया गया एवं मौके पर सूक्ष्मता से शिकार के संबंध जांच की गई । कार्यवाही में जी.एस .पंवार वन परिक्षेत्र अधिकारी बानापुरा सामान्य , राजेन्द्र प्रसाद परते परिक्षेत्र सहायक नंदरवाड़ा , उपदेश उईके वनरक्षक , जितेन्द्र चौधरी वनरक्षक , सत्या नारायण यादव वनरक्षक , प्रीतम रघुवंशी , महेन्द्र जैन वनरक्षक सम्मलित रहें ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.