नर्मदापुरम/ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं अन्य समसामयिक विषयों की विस्तार समीक्षा की।कलेक्टर श्री सिंह ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत प्राप्त मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के आवेदनों के निराकरण की विधान सभावार समीक्षा सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण गति लाने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में तहसीलवार खरीफ फसलों की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम तहसीलदारों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को किसानों से संबंधित समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत एसएस रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
*💫🌈मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें: कलेक्टर नीरज कुमार सिंह*
September 02, 2023
0