नर्मदापुरम। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान तथा संस्कृतभारती नर्मदापुरम् के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत सप्ताह समापन स्थानीय एसएनजी स्कूल में हुआ। इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय संस्कृत गीत प्रतियोगिता में समेरिटंस स्कूल का दबदबा रहा। आशासकीय विद्यालयीन वर्ग में समेरिटंस की कक्षा छटवी की छात्राओं द्वारा गाए गए शिवापंचाक्षर स्त्रोत को प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि वरिष्ठ वर्ग में नर्मदाष्टक की प्रस्तुति को द्वितीय स्थान दिया गया। जबकि रुद्राष्टक को तृतीय पुरस्कार मिला। समेरिटंस की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। कार्यक्रम में डीईओ शत्रुंजय प्रताप, संस्कृत भारती के प्रान्त संगठन मंत्री जागेश्वर पटले, नित्यगोपाल कटारे, संस्कृत भारती के विभाग संयोजक संतोष व्यास, प्राचार्य श्रीमती ज्योति अरोरा, विनोद मुद्गल उपस्थित रहे।श्री बिसेन ने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संस्कृत का महत्व बताते हुए कहा कि हम केवल संस्कृत को भाषा के रूप में नहीं, बल्कि संस्कृति एवं शोध की दृष्टि से भी पढ़ें। संस्कृतभारती नर्मदापुरम् के जिला अध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र एवम संस्कृत प्रकोष्ठ के प्रभारी संजय लोनारे, सरिता पाल ने कार्यक्रम के प्रारूप एवं समायोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेशनंदन व्यास एवं अरुण कुमार दुबे ने किया। धन्यवाद एसएन चौरे द्वारा किया गया। प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं संस्कृतभारती द्वारा संस्कृत पुस्तकें भेंट की गईं।
*💫🌈संस्कृत गीत गायन में समेरिटंस का दबदबा*....*💫🌈कनिष्ठ में प्रथम, वरिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान*
September 02, 2023
0