नर्मदापुरम( नेहा मालवीय) । कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने पिपरिया क्षेत्र मे अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की।तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि आबकारी टीम पिपरिया द्वारा पिपरिया क्षेत्र में मोटर साईकिल पर 287 पाव अवैध देशी शराब का परिवहन करते हुए आरोपी ईश्वरदास पटेल पिता मानसिंह उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम कोठी पंचायत सुरेला किशोर थाना पिपरिया को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि आरोपी अन्य जिले से शराब ला रहा था।आरोपी को स्टार सिटी मोटर साइकिल क्रमाक MP05 MB0631के साथ गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब और वाहन का अनुमानित मूल्य 33000 रूपये है।इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार, कैलाश अखण्डे योगेश महोबिया संतोष ठाकुर, सियाराम पटेल तथा सभी स्टॉफ सदस्यों का योगदान रहा।
*💫🌈पिपरिया में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध आबकारी की कार्यवाही*........ *💫🌈मोटर साइकिल पर अवैध शराब का परिवहन करते शराब जप्त , आरोपी गिरफ्तार*
September 24, 2023
0