जबलपुर । "स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत" मिशन के अन्तर्गत पूरे भारतीय रेलवे में दिनाँक 16.09. 2023 से 02.10. 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पमरे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं तीनों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधकों के निर्देशन में आज दिनांक 23.09. 2023 को पमरे मुख्यालय सहित जबलपुर एवं भोपाल मंडल में “स्वच्छ परिसर दिवस तथा कोटा मंडल में स्वच्छ यार्ड दिवस” के अवसर पर पश्चिम मध्य रेल के तीनों मंडलों में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाकर रेलवे कालोनियों (आवासीय परिसरों) में, कार्यालय परिसरों में तथा विभिन्न स्टेशन यार्डों में गहन साफ़ सफाई सुनिश्चित की गयी। इसके अंतर्गत आज पमरे मुख्यालय में भी प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ओम प्रकाश ने संपूर्ण वाणिज्य विभाग में साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया । रवीन्द्र श्रीवास्तव मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में देवेश सोनी वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, राजेश शर्मा उपमुख्य वाणिज्य प्रबंधक, सुबीर श्रीवास्तव, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एम.के. गुप्ता, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, संजय शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के चेंबर्स की साफ- सफाई सुनिश्चित की गई। इसके अलावा नॉन फेयर रेवेन्यू, केटरिंग, गुड्स, कोचिंग, रिफंड आदि अनुभागों के कर्मचारियों के द्वारा अपने अपने टेबल, अलमारियों की साफ़ सफाई की गयी जिसमें रजिस्टर, डायरी, फाइलों एवं अन्य दस्तावेजों को व्यवस्थित करते हुए अनुपयोगी सामग्रियों को हटाया गया।जबलपुर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के निर्देशन में “स्वच्छ परिसर दिवस” के अंतर्गत जबलपुर मंडल के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक,मुख्य वाणिज्य निरीक्षक कार्यालय, लोको तलैया कॉलोनी परिसर तथा अन्य कार्यालय एवं आवासीय परिसरों में, सतना में सैनीटेसन ड्राइव चलाकर विभिन्न आवासीय एवं कार्यालय परिसर, दमोह, कटनी, रीवा एवं अन्य मुख्य स्टेशनों के आवासीय एवं कार्यालय परिसरों में सभी विभागों द्वारा संयुक्त रूप से अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने साफ़ सफाई का अभियान चलाकर श्रमदान किया ।भोपाल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के निर्देशन में “स्वच्छ परिसर दिवस” के अवसर पर नामित अधिकारियों के नेतृत्व में मण्डल के रेलवे कालोनियों (आवासीय परिसरों) में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई सुनिश्चित की गई। इसके साथ ही मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, रेस्ट हाउस, अधीनस्थ रेस्ट हाउस, डोरमेट्री, रनिंग रूम तथा कोचिंग डिपो, रेलवे स्कूलों, मण्डल कार्यालय सहित सभी आवासीय परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई सुनिश्चित की गई। इसी प्रकार कोटा मंडल में “स्वच्छ यार्ड दिवस” के अवसर पर पर नामित अधिकारियों के नेतृत्व में मण्डल के सभी यार्डो में पिट लाइन, यार्ड परिसर, प्लेटफार्म के आस पास का क्षेत्र, यार्ड के शौचालय इत्यादि की कर्मचारियों द्वारा गहन सफाई अभियान चलाकर कूड़ा- कचरा, प्लास्टिक एवं अन्य अपशिष्ट वस्तुओं को एकत्रित कर उसे उचित स्थान पर डिस्पोज़ किया गया। पखवाड़े के नौवें दिन जबलपुर तथा भोपाल मंडल में स्वच्छ आहार तथा कोटा मंडल में स्वच्छ डिपो दिवस के रूप में मनाया जाएगा।रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है, रेल परिसर में कृपया गंदगी न फैलाएं। स्टेशन का वातावरण स्वच्छ, सुंदर रखने में रेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहभागी बनें।
*💫🌈रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा का आठवां दिन*......*💫🌈“स्वच्छ परिसर एवं यार्ड दिवस” के अंतर्गत कार्यालय एवं आवासीय परिसरों सहित यार्डों की हुई गहन सफाई*....*💫🌈मुख्यालय वाणिज्य अधिकारियों ने की सफाई*
September 24, 2023
0