Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈 आरामशीन से जब्त अवैध सागौन मामले मे वहा लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज से खुल सकते है कई राज*.......*💫🌈कुछ वनकर्मियो का वहा आना जाना था कैमरो से हो सकता है बडा खुलासा*

नर्मदापुरम (नेहा मालवीय)। विगत दिनो भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी को नर्मदापुरम की एक आरामशीन मे अवैध सागौन की जानकारी मिलने पर नर्मदापुरम सामान्य के सीसीएफ अनिल कुमार शुक्ला के दिशा निर्देशन मे एव डीएफओ संदीप फैलोज के मार्गदर्शन मे एव एसडीओ मानसिंह मरावी और एसडीओ अनिल विश्वकर्मा के कुशल नेतृत्व में सीसीएफ उडन दस्ते एवं  डीएफओ उडन दस्ते ने मिलकर  तीन रेंजो के वन अधिकारियों एव वन कर्मियो को साथ लेकर आई टीआई के ओघोगिक क्षेत्र मे स्थित एक आरामशीन मे छापामार कार्रवाई की गयी थी।तदोपरान्त भारी मात्रा में  चिरान और सागौन की लकडी जब्त की गयी थी। इस मामले मे 48 घंटो बाद भी वन विभाग ने अपनी ओर से कार्रवाई के सबंध मे कोई जानकारी नही दी।गौरतलब रहे कि आरामशीन के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे है।इन कैमरो मे यहा पर लकडी के लाने ले जाने से लेकर कौन कौन वन कर्मियो की यहा आवाजाही थी उसका भी खुलासा हो सकता है।लेकिन तब जब वन विभाग के अधिकारी इन कैमरो की सीडीआर निकाले और आरामशीन के संचालक के फोन की काल डिटेल निकाले तब। ऐसी जानकारी  सूत्रों के हवाले से आ रही है।हलाकि वन विभाग की कार्यवाही कहा तक पहुची इससे मीडिया को दूर रखा जा रहा है।वैसे जल्द ही इस मामले मे बडा खुलासा हो सकता है ।लकडी किसने भेजी थी,किस ट्रेक्टर ट्राली से।यहा आई थी और शहर के किस क्षेत्र से आई थी ,किसने ट्राली का पीछा किया और सबधित एक पूर्व वन कर्मी को सूचना दी यह सभी मामलो का खुलासा होना बाकी है।बहरहाल मामला सुर्खियों मे,वन विभाग की कारवाई ,और विवेचना जारी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.