Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫तवापुल के दिबलाखेडी,आचलखेडा रेत खदान,मे दर्जन भर ट्रेक्टर ट्रालियो से दिनभर हुआ अवैध उत्खनन व परिवहन*

नर्मदापुरम( नेहा मालवीय)।एनजीटी की रोक के बाबजूद और जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के सख्त निर्देशो के बाबजूद भी सबंधित संयुक्त टीम  तवा पुल के आसपास की रेत खदानो से अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने मे असफल नजर आ रही है।आपको बता दें कि तवा से लगी रेत खदानो मे दिन भर ट्रेक्टर ट्रालियो से रेतचोर माफिया रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करवाकर रोड के किनारे स्टाक करवाकर रात्रि मे डपंरो से परिवहन करवा रहे है।ऐसा ही एक नजारा आज तवापुल के आचलखेडा और दिबलाखेडी रेत खदान मे देखने को मिला जहा पर रेत खदान मे एक दर्जन से ज्यादा ट्रेक्टर ट्रालिया खदान मे रेत भरती देखी गयी।इन ट्रेक्टरो से रेत का अवैध परिवहन कर समीप ही रोड किनारे ढेर लगाया जा रहा था जहा से रात्रि मे डंपरो के माध्यम से इसका परिवहन किया जायेगा।अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने बनाई गई संयुक्त टीम को दिन और रात मे तवा के आसपास की खदानो मे सख्त निगरानी करनी चाहिए ताकि रेतमाफियाओ के विरुद्ध कडी कारवाई की जा सके और रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लग सके ।जिला प्रशासन को इस ओर ध्यानाकर्षण करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.