Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫पमरे महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित जागृति बाल केन्द्र की शिक्षा में उल्लेखनीय सफलता*...*🌈💫जागृति बाल केन्द्र के छात्र को मिला शासकीय इंजीनियरिंग कालेज जबलपुर में प्रवेश*

जबलपुर।  महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती संध्या गुप्ता के नेतृत्व में पश्चिम मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, रेल कर्मचारियों के परिवारों के प्रति सामाजिक सरोकारों को निभा रहा है साथ ही जागृति बाल गृह द्वारा बेसहारा, निराश्रित, गुमशुदा, निस्सहाय और अनाथ बच्चों के कल्याण के लिए भी निरंतर कार्य कर रहा है। जिसमें 06 से 18 वर्ष तक के बालक रहते है। संस्था में बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए आवास, भरण-पोषण, शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था है। इन सभी बालकों  को अच्छी शिक्षा हेतु स्कूलों में दाखिला दिलाया गया है।जागृति बाल केन्द्र के बालकों ने इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र  में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। संगठन की अध्यक्षा श्रीमती संध्या गुप्ता के निर्देशन में संगठन की सभी महिलाओं ने अपना उल्लेखनीय योगदान देकर बाल केन्द्र के बालकों को पूरे वर्ष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। इन प्रयासों के फलस्वरूप 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित सभी 6 छात्र प्रथम श्रेणी उर्त्तीण हुए तथा अधिकतम अंक 80 प्रतिशत रहे। इसी प्रकार कक्षा 10वीं के छात्र भी प्रथम श्रेणी में उर्त्तीण हुए।उल्लेखनीय सफलता में कक्षा 12वीं के दो छात्र जेईई (मेन्स) की परीक्षा में सम्मिलित हुए एवं एक छात्र ने जेईई (मेन्स) में उत्तीर्ण होकर जेईई (एडवांस) परीक्षा में सम्मिलित हुआ और इस छात्र को शासकीय इंजीनियरिंग कालेज जबलपुर में प्रवेश मिल गया हैं इसके अतिरिक्त एक छात्र को शासकीय  पॉलिटेक्निक में बीफार्मा मे एवं दो छात्रों को होटल मेनेंजमेंन्ट में प्रवेश मिला हैं। इसके साथ ही कक्षा 12वीं के 3 छात्रों ने अग्निवीर परीक्षा में लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की।बोर्ड परीक्षाओं के अलावा अन्य बालक भी अपनी-अपनी कक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए। संगठन की महिलाओं के प्रयासों से बाल केन्द्र में एक अच्छा वातावरण निर्मित हुआ है जिसमें सभी बालक अपने उज्जवल भविष्य  के लिए आशावित होकर मेहनत कर रहे है। इस उपलब्धि पर पमरे के महाप्रबंधक  सुधीर कुमार गुप्ता ने पमरे महिला संगठन की सभी सदस्याओं को बधाई दी है और आशा है कि आगे और भी अच्छे परिणाम आयेगें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.