Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫समरसता का संदेश लेकर नर्मदापुरम के सिवनीमालवा पहुंची “संत रविदास समरसता यात्रा”* ....*🌈💫सिवनीमालवा में समर सता यात्रा का नगर वासियों ने उत्साह के साथ किया स्वागत*..... *🌈💫समरसता यात्रा के दौरान सिवनी मालवा में हुआ जनसंवाद कार्यक्रम*

 *🌈💫समरसता यात्रा का जगह-जगह हुआ श्रद्धा-भाव व सम्मान के साथ आत्मीय स्वागत* 
नर्मदापुरम / प्रदेश सरकार संत शिरोमणी श्री रविदास महाराज के भव्य मंदिर का निर्माण सागर जिले में लगभग 102 करोड़ रूपए की लागत से करने जा रही है। मंदिर के निर्माण और समरसता का संदेश जन जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा निकली जा रही संत शिरोमणि रविदास “समरसता यात्रा” सोमवार को हरदा होते हुए नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा पहुंची। शहर की सीमा एवं नगर में प्रवेश के दौरान जगह -जगह विभिन्न मंचों से सभी वर्गो द्वारा समरसता यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जगह जहां ढोल बाजे के साथ कलश यात्राएं निकाली गई। विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा तथा अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में नगरवासियों ने समरसता यात्रा का स्वागत कर चरण पादुका का पूजन किया।विधायक श्री वर्मा  चरणपादुका को अपने सिर पर रखकर समरसता यात्रा के साथ आगे बढ़े।इस दौरान यात्रा प्रभारी सूरज केरो , सह प्रभारी सावन सोनकर, संत किशनदास महाराज, पंकज जोशी , जिला अध्यक्ष भाजपा  माधवदास अग्रवाल,मुकेश मैना,निलेश खांडेकर , संदेश पुरोहित, संतोष पारीक, योगेंद्र सिंह मंडलोई, मृगेंद्र सिंह मंडलोई,  यशवंत पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन, प्रसन्ना हर्ने , हंस राय , राजेश तिवारी, शैलेंद्र गौर, प्रीति शुक्ला,शंभू सिंह भाटी,अजीत मंडलोई  रघुवीर सिंह राजपूत सहित अन्य अन्य जन प्रतिनिधि, धर्मगुरु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सिवनी मालवा प्रवेश के साथ ही नारायण नगर कॉलोनी पर महिलाओं और बच्चों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। वही अंबेडकरनगर कॉलोनी के सामने जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड वासियों के द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा आदिवासी छात्रावास पहुंची जहां बच्चों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। सीएम राईज स्कूल के शिक्षक एवं छात्रों के द्वारा भी यात्रा का स्वागत किया गया। भीमराव अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया।सिवनीमालवा में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक श्री वर्मा ने संत रविदास  के चमत्कारी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज भारतीय समाज के पुनर्जागरण के अग्रदूत रहें हैं। उन्होंने सामाजिक समरसता और सद्भाव का संदेश समाज को दिया है। राज्य शासन द्वारा देश एवं प्रदेश में समरसता का संदेश देने के लिए समरसता यात्रा निकाली जा रही है। समरसता यात्रा के माध्यम से संत शिरोमणि रविदास महाराज जी के मंदिर के निर्माण के लिये गाँव-गाँव व शहर-शहर से पवित्र जल और मिट्टी भी कलशों में एकत्रित की जा रही है। 350 नदियों का जल और प्रदेश के लगभग 55 हजार गांवों की मिट्टी 12 अगस्त को सागर पहुँचेगी। नर्मदापुरम जिले से भी मिट्टी और जल एकत्रित कर मंदिर निर्माण के लिए भेजा जा रहा है। अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सोनकर ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि सागर में संत भगवान रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालय निर्माण के लिये प्रदेश के 4 जिलों धार, श्योपुर, बालाघाट और नीमच व संगरौली से समरसता यात्राएँ पिछलो दिनों रवाना हुई है। समरसता यात्रा प्रदेश के विभिन्न स्थानों से होती हुई 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी, जहाँ मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के सबसे पिछड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इन योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.