जबलपुर । रेलवे स्टेडियम में 34 वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बुधवार को पुरूष वर्ग में 61 किग्रा, 92 किग्रा, 97 किग्रा तथा 125 किग्रा, वेट कैटेगरी में मैचों का आयोजन किया गया।पुरूष वर्ग के 92 किग्रा वेट कैटेगरी में उत्तर रेलवे के पहलवान अनिल ने पश्चिम रेलवे के पहलवान वसंत को 11-5 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया, 92 वेट कैटेगरी में उत्तर रेलवे के पहलवान अनिल ने गोल्ड, पश्चिम रेलवे के पहलवान वसंत ने सिल्वर एवं मध्य रेलवे के पहलवान दादा जाधव एवं उत्तर पश्चिम रेलवे के पहलवान वीरेन्द्र ने ब्रोंज मेंडल जीता। पुरूष वर्ग में 97 किग्रा वेट कैटेगरी के मैचों में उत्तर रेलवे के पहलवान हरदीप सिंह ने पूर्व मध्य रेलवे के पहलवान सौरभ को 11-0 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया, 97 वेट कैटेगरी में उत्तर रेलवे के पहलवान हरदीप सिंह ने गोल्ड, पूर्व मध्य रेलवे के पहलवान सौरभ ने सिल्वर एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल के पहलवान हरमीत ने ब्रोंज मेंडल जीता।पुरूष वर्ग में 125 किग्रा वेट कैटेगरी के मैचों में पश्चिम रेलवे के पहलवान कर्मवीर सिंह ने उत्तर रेलवे के पहलवान शमशेर को वाय फाल (चित्त) से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया, 125 वेट कैटेगरी में पश्चिम रेलवे के पहलवान कर्मवीर सिंह ने गोल्ड, उत्तर रेलवे के पहलवान शमशेर ने सिल्वर तथा रेलवे सुरक्षा विशेष बल के पहलवान प्रवेश ने ब्रोंज मेंडल जीता।पुरूष वर्ग में 61 किग्रा वेट में पश्चिम मध्य रेलवे के पहलवान शिवमान सिंह तथा रेलवे सुरक्षा विशेष बल के पहलवान लोकेश ने फाइलन में अपनी जगह बनायी, जिनका फाइनल मैच दिनाँक 25.08.2023 दिन शुक्रवार को खेला जायेगा। 61 किग्रा वेट कैटेगरी में रेलवे सुरक्षा विशेष बल के पहलवान वनवारी ब्रोंज मेंडल हासिल करने में सफल रहें।खेले गये मैचों में वल्र्ड पुलिस कुश्ती में सिल्वर एवं ब्रोंज पदक विजेता महेन्द्र कुमार गुर्जर,काॅमनवेल्थ चैम्पियनशिप में सिल्वर पदक विजेता अमित एवं जयदीप एवं राष्ट्रीय स्तर के रेफरी रविन्द्र ने मैच रेफरी के रूप में कार्य किया।कुश्ती प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक की गरिमामय उपस्थिती में आयोजित किया जायेगा।
*💫🌈34वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का दूसरा दिन*
August 23, 2023
0