Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈शासकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया*

नर्मदापुरम।शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा द्वारा 23 अगस्त को राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. राजेश कुमार रघुवंशी, प्राचार्य शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा, डॉ. ए. के. यादव तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे द्वारा माँ सरस्वती एवं गोस्वामी तुलसीदासजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर वेबिनार प्रारंभ हुआ। शासकीय गृहविज्ञान अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने उद्बोधन में कार्यक्रम के लिए हर्ष व्यक्त किया एवं महाविद्यालय परिवार को शुभ कामनाएं प्रेषित की। प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे ने वेबिनार में आमंत्रित वक्ताओं की जानकारी दी तथा बताया कि नवीन शिक्षा नीति के प्रावधानों को समझने के लिए जागरूकता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. रघुवंशी द्वारा नवीन शिक्षा नीति से विद्यार्थियों के भविष्य में होने वाले अमूल्य परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संयुक्त सचिव डॉ. तेजस पी जोशी ने नवीन शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें मुख्य रूप से NEP की शुरुवात, बेसलाइन डेटा सर्वे, बहुआयामी एवं समन्वित शिक्षण व्यवस्था, रोजगारपरक शिक्षण आदि पर विस्तृत व्याख्यान दिया। डॉ. रवि उपाध्याय, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम ने नयी शिक्षा नीति की चुनोतियाँ एवं अध्ययन के दौरान प्रोजेक्ट एवं इंटर्नशिप पर विस्तृत व्याख्यान दिया। डॉ. ए. के. यादव, शा. कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा द्वारा शिक्षा का महत्त्व, स्वरुप, क्रेडिट सिस्टम, नवाचार आदि पर प्रकाश डाला। डॉ. अमित सतानकर, भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर ने प्राचीन विश्वविद्यालय, प्राचीन शिक्षा नीति और वर्तमान शिक्षा नीति के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किया। वेबिनार में सुहानी दुबे, डॉ. जया शर्मा इत्यादी  द्वारा शोधपत्र प्रस्तुत किये। प्राध्यापक डॉ. बाऊ पटेल द्वारा सभी अतिथियों का, तकनीकि कार्य के लिए डॉ. गजेन्द्र वाईकर तथा सभी समितियों का आभार व्यक्त किया गया। वेबिनार में श्रीमती वर्षा भिंगारकर तथा डॉ. सतीश बालापुरे द्वारा मंच का सफल संचालन किया गया। महाविद्यालय की सभी छात्राओं तथा प्राध्यापकों ने वेबिनार में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.