*नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त औद्योगिक क्षेत्र इटारसी ने दिनांक 14/0 7/ 2023 को आरोपी सागर चौधरी पिता राजू चौधरी निवासी कावड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी के कब्जे से देशी मदिरा प्लेन की 6 पेटियां जप्त की थी।उस वक्त आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था। आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार द्वारा फरार आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।उक्त प्रकरण में फरार आरोपी सागर चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को 14 दिवस की ज्यूडिशियल रिमांड पर केंद्रीय जेल नर्मदापुरम भेजा गया । फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू आबकारी आरक्षक राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया का सराहनीय योगदान रहा।
*💫🌈आबकारी ने फरार आरोपी सागर चौधरी को गिरफ्तार किया* ......*💫🌈14 दिवस की ज्यूडिशियल रिमांड के बाद आरोपी को जेल भेजा गया*
August 24, 2023
0