Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈व्यास कॉलोनी में नवनिर्मित शंकर मंदिर के छत निर्माण का नपाध्यक्ष ने किया पूजन*

 नर्मदापुरम/सिवनी मालवा। शहर के वार्ड नंबर 8 में स्थित व्यास कॉलोनी में नवनिर्मित शंकर मंदिर के छत निर्माण का शुक्रवार को पूजन किया गया। नवनिर्मित शंकर मंदिर छत निर्माण का पूजन नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन के मुख्य आतिथ्य में और नंदकिशोर व्यास की अध्यक्षता में पंडित भालचंद्र जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया। इस दौरान नपाध्यक्ष श्री जैन ने व्यास कॉलोनी में सीमेंट रोड और पक्की नाली निर्माण शीघ्र करवाने की बात कही। कॉलोनी वासियों की मांग पर कॉलोनी के बिजली खंभों पर उजाले के लिए तत्काल लैंप लगवाए। नगर पालिका अध्यक्ष ने कॉलोनीवासियों से नर्मदा जल कनेक्शन लेने की अपील करते हुए कहा कि अभी सीमेंट सड़क निर्माण के पहले सभी लोग नर्मदा जल के कनेक्शन ले ले, फिर सड़क निर्माण के बाद 3 साल तक हम किसी को नया कनेक्शन नहीं देंगे। नपाध्यक्ष ने बताया कि लौवंशी धर्मशाला से उदय विहार तक 80 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कंक्रीट का पक्का नाला बनकर बारिश उपरांत तैयार हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने व्यास कॉलोनी का निरीक्षण करते हुए कुछ प्लाटों में बारिश का पानी भरा हुआ देखा और उन प्लाट मालिकों को नपा अधिकारी से नोटिस देने की बात कही। भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें नंदकिशोर व्यास का संतोष गुरु ने शाल श्रीफल से और नपाध्यक्ष रितेश जैन और पार्षद अजय पटेल का मनोज शर्मा ने शाल श्रीफल से स्वागत किया। इस दौरान मंदिर निर्माण के लिए संतोष गुरु ने 11 हजार रूपए, भालचंद्र जोशी ने 11 हजार रुपए, सचिन ठाकुर ने 11 हजार रुपए और नपाध्यक्ष श्री जैन ने 5 हजार रुपए तत्काल सहयोग स्वरूप मंदिर समिति को दिए। इस अवसर पर वार्ड पार्षद दीपक दीक्षित, पार्षद ईश्वरदास जमीदार, दीपक बाथव, खेमचंद चौकसे, तुलसीराम कुशवाह, अशोक पाराशर, रघुवीर राजपूत, नगर पालिका लिपिक संजय गोयल सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी के महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.