नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने ग्राम ब्यावरा के समीप एनएच 69 पर संदेह के आधार पर एक बिना नंबर की काले रंग की पल्सर दो पहिया वाहन को रोककर तलाशी लेने पर वाहन में रखे 2 बैग से 295 पाव देसी सादा शराब जप्त की।आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)का के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी लक्ष्मण जाटव पिता भागीरथ जाटव निवासी बालागंज एवं थानसिंह पिता नाथूराम जाटव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत ₹1,18,000/- है ।उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सूयस फौजदार आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा आबकारी आरक्षक विकास लोखंडे राजा सैनी एवं नगर सैनिक मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा ।
*🌈💫अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी की कार्यवाही* .....*💫🌈मोटरसाइकिल जब्त कर 295 पाव देशी शराब बरामद*
July 22, 2023
0