Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈सिवनी मालवा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गौवंश से भरा ट्रक पकङा*

नर्मदापुरम/सिवनीमालवा। बारासल से नंदरवाडा के बीच पुलिस ने  गौवंश से भरा एक ट्रक को पकडने मे सफलता प्राप्त की है। बताया गया कि सिवनीमालवा पुलिस टीम द्वारा ग्राम पीपलगोटा के आगे उक्त ट्रक आता दिखा जिसे रोका तो ट्रक ड्रायवर और हेल्पर पुलिस को देखकर भाग गये। ट्रक को चेक किया गया। जिसमें 30 गौवंश ठूस ठूस कर भरे हुए थे। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित ट्रक से निकालकर चौकीदार के सुपुर्द किया गया । थाना वापसी पर उक्त ट्रक के आरोपी चालक एवं हेल्पर के विरूध्द धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, 11(1)घ पशुओं के प्रति क्रूरता का अधिनियम 1960, 4,6,10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया है ।जप्ती ट्रक नम्बर UPTOD T9091 किमती करीब 10 लाख रूपये, 28 जिंदा गोवंश, 02 मृत गौवंश किमती करीब 3 लाख रूपये है।इस कारवाई मे  निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उनि प्रवीण मालवीय, सउनि सुरजीत सिंह आरक्षक संदीप आरक्षक अतुल, आरक्षक  हरिशंकर आरक्षक सुमित जाट आरक्षक  राहुल सोलंकी, आरक्षक माखन राजपूत थाना सिवनी मालवा की प्रमुख भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.