नर्मदापुरम/इटारसी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने इटारसी में कावड़ मोहल्ला क्षेत्र से 2 बोरियों में प्रत्येक में 3 पेटी देशी सादा (कुल 300 पाव) शराब कुल मात्रा 54 लीटर देसी सादा शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि उक्त मामले मे मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34/2(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।आबकारी दल को देखकर आरोपी सागर चौधरी पिता राजू चौधरी उम्र 30 वर्ष लगभग निवासी पुरानी इटारसी कावड़ मोहल्ला अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया ।किंतु मौके पर उपस्थित गवाहों द्वारा उसकी पहचान कर ली गई ।आरोपी की तलाश जारी है जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा ।जप्त की गई शराब की अनुमानित कीमत ₹20000/- है ।आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सूयश फौजदार आबकारी आरक्षक राजेश को और दुर्गेश पठारिया का सराहनीय योगदान रहा ।
*💫🌈आबकारी की औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही*..... *💫🌈300 पाव देशी शराब के जप्त*
July 15, 2023
0