नर्मदापुरम।बशारत खान को मध्यप्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग क्षेत्रीय स्पोर्ट्स क्लब के पांचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त हुआ। नर्मदापुरम मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग क्षेत्रीय स्पोर्ट्स क्लब का निर्वाचन कार्यक्रम नर्मदापुरम में रविवार को संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी के पी कड़ियाम सहायक निर्वाचन अधिकारी आर एल सूर्यवंशी, पर्यवेक्षक गिरीश धाकड़, अतुल सक्सेना, आजाद सिंह पवार ने चयन प्रक्रिया के निर्धारित समयावधि के उपरांत बताया कि मात्र एक फार्म जमा होने के कारण बशारत खान को निर्विरोध क्षेत्रीय अध्यक्ष नर्मदापुरम निर्वाचित किया गया है। इस घोषणा के उपरांत उन्होंने बशारत खान को विजेता का प्रमाण पत्र प्रदान कर स्पोर्ट्स क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना की। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा,नर्मदापुरम,तवा परियोजना, तवानगर के संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों ने बशारत खान को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मांडलिक, प्रांतीय संयोजक दिनेश श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री खान के निर्विरोध निर्वाचन पर अशोक शर्मा, कैलाश सिंह राजपूत, हेमंत अजमेरिया, महेंद्र उगले, केआर घूमरकर, जेके जैन, आर के कोशि, शाहिद हुसैन, दातार सिंह चौहान, रफीक खान, पंजाब राव झरबडे, दीपक चौरे, विनय पांडे, मनोज बागवान, पी अशोक यादव, तेजभान सिंह चौहान, विजय साहू, जेआर लिखितकर, विजय मसाने, विक्रांत मकवाना, संतोष सिंह राजपूत, उमेश शर्मा, अरविंद बस्तवार आदि ने भी बधाई दी। श्री खान क्लब के प्रति सेवा भाव, खेल भावना, सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं भाईचारे तथा खेल गतिविधियों को प्रमुखता से प्राथमिकता देते हैं। श्री खान स्वयं भी एक उत्कृष्ट खिलाड़ी है एवं उनके नेतृत्व में विभिन्न खेलों के क्षेत्र में उन्नति निरंतर जारी रहती है। प्रांतीय क्लब भोपाल द्वारा उनकी पुनः इस जीत पर उन्हें बधाइयां एवं अनंत शुभमंगल दिया गया है। *1 माह के भीतर गठित होगी नवनिर्वाचित कमेटी- बशारत खान* नवनिर्वाचित क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान ने बताया एक माह के अंदर क्षेत्रीय कार्यकारिणी एवं समस्त जिले एवं परियोजना क्लब की कार्यकारिणी का गठन करके खेल गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित की जाएंगी। उन्होंने कार्यकारिणी गठन में सभी पदाधिकारियों से सहयोग की आशा व्यक्त की है। *इन खेलों का प्रतिनिधित्व करता है स्पोर्ट्स क्लब* वर्ष 1988 में गठित स्पोर्ट्स क्लब शासन द्वारा मान्यता प्राप्त क्लब है। इसमें प्रतिवर्ष भोपाल से निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं 44 संरक्षक, 180 आजीवन सदस्यों की सहमति से चयन की प्रक्रिया संपन्न कराई जाती है। इसमें हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, परियोजना क्लब, तवानगर इस क्षेत्रीय स्पोर्ट्स क्लब द्वारा संबंध किए गए हैं। स्पोर्ट्स क्लब में क्रिकेट, कबड्डी, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, शूटिंग, वॉलीबॉल, फुटबॉल सहित 2 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ की राज्य स्तरीय अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जाती है
*🌈💫बशारत खान पांचवी बार निर्विरोध क्षेत्रीय स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित*......*💫44 संरक्षक, 180 आजीवन सदस्यों ने दिया पूर्ण समर्थन*
July 23, 2023
0