नरसिंहपुर/सालीचौका। पर्यावरण के प्रति समाज को जागृत करने वाली संस्था पौधारोपण के माध्यम से प्रति रविवार क्षेत्र को हरा-भरा करने की मुहिम में संलग्न संस्था वृक्ष मित्र संस्था सालीचौका ने 236 वा पौधारोपण सप्ताह में संस्था के संरक्षक रहे स्वर्गीय विजय कुमार चौबे की स्मृति में विशेष पौधारोपण सप्ताहों की श्रृंखला में तृतीय पौधारोपण खैरुआ रोड श्रीदेव राम जानकी मंदिर के समीप में किया, साथ ही संस्था के सक्रिय सदस्य रितेश मेहरा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भी पौधारोपण किया गया पौधारोपण के कार्यक्रम में विनोद कुमार, रितेश मेहरा ,कृष्णकांत रजक, दिनेश, शैलेंद्र, फरहान ,योगेंद्र सिंह, दिलशाद सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी मित्र उपस्थित थे।
*🌈💫बृक्षमित्र संस्था के 236 वें सप्ताह रीतेश ने जन्मदिन पर किये पौधेरोपण*
July 23, 2023
0