नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना श्रीमती कोमल राजदेव के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना से जहां वह अति प्रसन्न हैं तो वहीं अब उनके जीवन से आर्थिक तंगी के बादल भी छंटते नजर आ रहे हैं और उनका जीवन रोशन हो रहा है। यह योजना को शुरू करने पर बहन रोशनी अपने शिवराज भैया का तहे दिल से आभार व्यक्त कर रही हैं।नर्मदापुरम के सिंधी कालोनी निवासी श्रीमती कोमल राजदेव बताती हैं कि दो वर्षों से पति का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था। पहले केवल गर्मी के दिनो में बड़ी, पापड़ और अचार बनाने एवं बेचने का कार्य कर रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से मिलने वाली प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि ने नई हिम्मत दी और अब यह काम वर्ष भर नियमित चल सकेगा। प्यारे भैया शिवराज को हृदय से धन्यवाद और बहुत बहुत स्नेह। ईश्वर आपको दीर्घायु करे।
*💫🌈लाड़ली बहना योजना से रोशनी की ज़िंदगी हुई रोशन*.....*💫🌈शिवराज भैया का तहे दिल से आभार*
July 23, 2023
0