Type Here to Get Search Results !

Video

जनसेवा पखवाड़ा : जिला स्तरीय स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का हुआ आयोजन


    नर्मदापुरम् ।मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अन्तर्गत राष्ट्रीय पोषण माह 2022 की गतिविधियों में आंगनवाड़ी केन्द्रों में से वर्ष के शत-प्रतिशत बच्चों का वजन ऊँचाई लंबाई का मापन कर 0 ग्रोथ मॉनीटरिंग अनुरूप सभी बच्चों का वजन उँचाई लेकर पोषण स्वस्थ बालक एवं स्वस्थ बालिका का चयन किया गया हैं। इस हेतु आज  26 सितम्बर 2022 को जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वस्थ बाल स्पर्धा में विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरुस्कार वितरण के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका नर्मदापुरम श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव , अध्यक्ष जनपद पंचायत नर्मदापुरम भूपेन्द्र चौकसे , उपाध्यक्ष नगर पालिका नर्मदापुरम अभय वर्मा , सभापति महिला एवं बाल विकास जिला पंचायत श्रीमती ज्योति पटेल ,  मदनमोहन गुबरेले  श्रीमती रिचा तिवारी,  श्रीमती अर्चना पुरोहित , श्रीमती सीमा तिवारी, सुधीर पटेल समाजसेवी, ब्रजकिशोर पटेल समाजसेवी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास  एच.के. शर्मा , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ललित कुमार डेहरिया ,समन्वयक एम्स एवं विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी मनोज चौहान , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद गौर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना नर्मदापुरम ग्रामीण द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ उपस्थित अतिथियों द्वारा कन्या पूजन एवं सरस्वती पूजन से किया गया। कार्यक्रम में सुश्री निरुपमा माथुर वरिष्ठ पर्यवेक्षक के मार्गदर्शन में स्वस्थ बाल स्पर्धा पर तैयार नाटक की प्रस्तुति बालक-बालिकाओं द्वारा दी गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वस्थ एवं सुपोषित बच्चों हेतु अभिभावको को समय पर टीका करण, पोषण युक्त आहार, स्वास्थ्य जाँच एवं आंगनवाड़ी की निरन्तर मॉनीटरिंग हेतु जागरुक किया गया। कार्यक्रम में परियोजना नर्मदापुरम शहर में आंगनवाड़ी केन्द्रों के विजेता बालक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरुस्कार प्रदान किये गये

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.