Type Here to Get Search Results !

Video

माँ बमलेश्वरी नवरात्रि मेला के दौरान पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का डोंगरगढ़ स्टेशन पर हाल्ट

 नर्मदापुरम् । रेल प्रशासन द्वारा क्वार नवरात्रि पर्व के अवसर पर माँ बमलेश्वरी देवी का दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 20813/20814 पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का नागपुर मण्डल के *डोंगरगढ़ स्टेशन पर* दिनांक 26.09.2022 से 04.10.2022 तक दोनो दिशाओं में 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। *गाड़ी की समय-सारणी-* गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस डोंगरगढ़ स्टेशन पर 07.27 बजे पहुँचकर, 07.29 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस डोंगरगढ़ स्टेशन पर 17.38 बजे पहुँचकर,17.40  बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.