Type Here to Get Search Results !

Video

पश्चिम मध्य रेल में "स्वच्छता पखवाड़ा" अभियान चलाया जा रहा

जबलपुर।  *"स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत"* मिशन के अन्तर्गत पूरे भारतीय रेलवे पर दिनाँक 16.09. 2022 से 02.10.2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में पश्चिम मध्य रेलवे पर भी तीनों मण्डलों में  *"स्वच्छता पखवाड़ा"* अभियान चलाया जा रहा। इस अभियान में तीनों मण्डलों पर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों द्वारा स्टेशन परिसर, रेलगाड़ियों, कार्य स्थल को साफ सुथरा बनाने के साथ-साथ यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान की शुरूआत तीनों मण्डलों पर सभी मण्डल रेल प्रबंधकों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने *स्वच्छता की शपथ* लेकर की।  स्वच्छता पखवाड़े के प्रति चलाया गया जागरुकता अभियान के दूसरे दिन *"सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम"*। स्वच्छता पखवाड़े अभियान के तीसरे दिन तीनों मण्डलों पर *"स्वच्छ सवांद दिवस"* के अवसर पर स्वच्छता सवांद के दौरान रेलवे स्टेशनों, रेलवे कॉलोनी तथा सर्कुलेटिंग एरिया में लोंगों से भेंट कर  स्वच्छता पर सवांद किया। स्वच्छता पखवाड़े के अंतगर्त चौथे दिन *"स्वच्छ स्टेशन दिवस"* के रूप में मनाया गया। तीनों मण्डलों द्वारा सभी रेलवे स्टेशनों पर स्थित समस्त डिपो, कार्यालयों सहित सर्कुलेटिंग एरिया सभी प्लेटफार्म, पैदल पुल, रेलवे लाइन की साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। कुछ प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता के प्रति आमजनता और रेलयात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत स्काउट एंड गाइड की टीम दौरान नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति भी दी गई। स्वच्छता पखवाड़े अभियान के पांचवें दिन *"स्वच्छ ट्रेन दिवस"* मनाया गया। इस स्वच्छता अभियान के तहत तीनों मंडलों से प्रारंभ होने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों एवं  मंडल से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। इस अभियान के दौरान स्टेशन प्रबंधको तथा अन्य वरिष्ठ पर्यवेक्षकों ने सफाई अभियान की मानिटरिंग भी की। स्वच्छता पखवाड़े अभियान के छठवें दिन *"स्वच्छ ट्रैक दिवस"* के अवसर पर ट्रैक की सफाई कर मनाया गया। इस अभियान के अंतर्गत तीनों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधकों के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सभी इंजीनियरिंग विभाग के समस्त सीनियर सेक्शन इंजीनियर को तथा अन्य पर्यवेक्षकों को सफाई अभियान चलाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।  स्वच्छता पखवाड़े के अभियान में सातवां दिन *"स्वच्छ परिसर दिवस"* के अवसर पर सर्कुलेटिंग एरिया (परिभ्रमण क्षेत्र) की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। इस अवसर पर तीनों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधको एवं सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सफाई कर्मचारियों के साथ रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में सफाई कर श्रमदान किया गया। स्वच्छता पखवाड़े इस अभियान के आठवें दिन *"स्वच्छ टॉयलेट दिवस"* मनाया गया। जिसमें तीनों मण्डलों पर विभिन्न स्टेशनों से गुजर रही रेलगाड़ियों के स्टेशन पर ठहराव के दौरान उनके टॉयलेट की साफ-सफाई कराई गई। इसके साथ ही तीनों मण्डलों के सभी  स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर स्थित शौचालयों की सफाई कराई गई। इस अभियान में साफ-सफाई के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं पर्यवेक्षको द्वारा मोनिटरिंग भी की गई। साथ ही साथ प्रमुख स्टेशनों पर बने रिटायरिंग रूम, प्रतीक्षालयों सहित पे एंड यूज शौचालयों में भी सफाई अभियान चलाया गया। पश्चिम मध्य रेल के केन्द्रीय चिकित्सालयों के टॉयलेट आदि में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता पखवाड़े अभियान के अंतर्गत नौवें दिन *"स्वच्छ डिपो दिवस"* मनाया गया। इस अभियान के अवसर पर मण्डलों की विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर स्थित सभी विभागों के डिपो कार्यालयों की साफ सफाई की गई तथा फाइलें, अलमारियों को व्यवस्थित तरीके से जमाए गया, उनकी सफाई भी की गई। इस अवसर पर पुराने अनुपयोगी रिकॉर्ड के निपटारे पर विशेष ध्यान दिया गया।  स्वच्छता पखवाड़े के दसवें दिन *"स्वच्छ यार्ड दिवस"* के अवसर पर यार्ड की सफाई कर यह अभियान चलाया गया। तीनों मण्डलों द्वारा सभी स्टेशनों के दोनों छोर पर संपूर्ण यार्ड एरिया की साफ-सफाई की गई।पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के द्वारा तीनों मण्डलों के मंडल रेल प्रबंधकों एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और रेल कर्मियों को सफाई अभियान को सफल बनाने एवं अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा इसी तरह आगे भी सक्रिय भागीदारी निभाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.