नर्मदापुरम्/इटारसी। पुलिस बल, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और नगरीय प्रशासन की मौजूदगी में शनिवार को इटारसी में गत रात्रि हुई रोहित राजपूत की हत्या के एक आरोपी अंकित पिता पवन भाट के मकान का अवैध हिस्सा जेसीबी से ढहा दिया गया। अंकित के मकान पर जेसीबी चलाने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।अनुविभागीय दंडाधिकारी मदन सिंह रघुंवशी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई रामस्नेही चौहान, तहसीलदार राजीव कहार की मौजूदगी में नगरीय प्रशासन के दल ने जेसीबी की मदद से दोपहर में भाट मोहल्ला स्थित अंकित भाट के मकान के अवैध हिस्से को ध्वस्त किया गया। बताया जाता है कि 15 गुणा 15 के पट्टे के बावजूद यह मकान 25 गुणा 25 फुट क्षेत्र में बना था। करीब एक घंटे में जेसीबी ने मकान के सामने का अवैध हिस्सा ढहा दिया। नगर निरीक्षक इटारसी राम सनेही चौहान ने बताया कि नगरीय प्रशासन की टीम ने हत्या के आरोपी अंकित भाट के मकान का अवैध हिस्सा गिराया है, पुलिस और कार्य पालिक मजिस्ट्रेट इस दौरान सुरक्षा के लिए मौके पर मौजूद रहे। वीभत्स हत्या और बलात्कार के अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी की जाएगी।
हत्या के आरोपी के मकान का अवैध हिस्से पर चला जेसीबी का पंजा
September 03, 2022
0