Type Here to Get Search Results !

Video

इटारसी में चाकू के हमले से हुई हत्या के प्रकरण में पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई,,सभी 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नर्मदापुरम / इटारसी मे 2 अगस्त 2022 को चाकू के हमले से हुई हत्या के प्रकरण में पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी इटारसी रामसनेही चौहान ने बताया कि प्रकरण में फरियादी गजेंद्र पटेल की रिपोर्ट पर  तीनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307, 294, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया हैं। बताया गया कि घटना में निवासी पुरानी इटारसी रोहित पिता रविशंकर राजपूत उम्र 23 साल की इलाज के दौरान दयाल अस्पताल में मृत्यु हो गई है। दूसरा पीड़ित फरियादी गजेंद्र पटेल दयाल अस्पताल में उपचाररत है। डॉक्टर द्वारा उसे खतरे से बाहर बताया गया है।थाना प्रभारी इटारसी ने बताया कि अपराध में तीनों आरोपियों को पकड़ने  के लिए अलग-अलग टीम बनाकर उनके घर तथा रिश्तेदार एवं संभावित स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि प्रकरण के सभी तीन आरोपी इटारसी के अंकित भाट ,रानू उर्फ राहुल राजपूत अमन उर्फ इसू मालवीय को पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.