पुलघाट पहुची खनिज टीम,अवैध उत्खनन/परिवहन करते ट्रेक्टर को पकडा
September 03, 2022
0
नर्मदापुरम् ( नेहा मालवीय) । जिले मे रेतमाफियाओ के विरूद्ध खनिज टीम ने अब मोर्चा खोल दिया है। एक सप्ताह से लगातार खनिज माफियाओ के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई से रेतमाफियाओ मे हलचल मच गयी है।जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध कडी कार्रवाई के निर्देश विगत दिनो दिये गये थे इसी तारतम्य मे जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान और उनकी टीम के द्वारा आज नर्मदापुरम् के पुलघाट से अवैध उत्खनन / परिवहन करते एक ट्रेक्टर ट्राली को को रंगे हाथो पकडने मे सफलता प्राप्त की गयी है।जब्त ट्रेक्टर ट्राली को देहात थाना परिसर मे खडा कराया गया है।सूत्रों की मानें तो किसी यादव की ट्रेक्टर ट्राली बताई जा रही है।
