Type Here to Get Search Results !

Video

भाजयुमो ने कमलनाथ "गो बैक" के नारे लागकर किया विरोध प्रदर्शन.........ब्राम्हण समाज पर अपशब्द कहने वाले कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा को हटाने की कर रहे थे मांग

नर्मदापुरम। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मंगलवार को नर्मदापुरम पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ का नर्मदा महाविद्यालय के सामने कमलनाथ "गो बैक" , केके मिश्रा को बर्खास्त करो के नारे लगाकर तख्तियां लहराकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने बताया कि कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने विगत दिनों ब्राह्मण समाज के लिए आपत्ति जनक शब्द बोले थे परंतु कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही उन पर नहीं की गई। इसी कारण नर्मदापुरम आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का इसी बात को लेकर युवा मोर्चा ने विरोध उनके काफिले को रोककर किया गया है। इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी , सोशल मीडिया प्रमुख गजेंद्र चौहान , भाजयुमो जिलामंत्री गौरव नायक , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल , शिवम शर्मा , जयंत चौहान , दुर्गेश मिश्रा , विकास शर्मा , अमन चुटीले , सुमित मीना , पंकज खत्री , जसवीर सिंह , अर्पित सोनी , गोविंद यादव , प्रवेश सोनी , श्रीराम सागर , हर्ष राय , सक्षम अग्रवाल , हर्ष सराठे , ऋषि गौर , आकाश सोनी , देव कहार , यश तिवारी , श्रयांश गौर सहित कई भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.