नर्मदापुरम । सिरोंजिया अग्रवाल समाज द्वारा परम पूज्य महाराजा धिराज श्री श्री 1008 अग्रसेन महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में पंच दिवसीय श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव जिसका शुभारंभ उद्घाटन दिनाँक 22 सितंबर 2022, गुरुवार को किया गया था, शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस 27 सितंबर सोमवार को उत्सव का समापन हो गया है l समाज मीडिया प्रभारी एडवोकेट उमंग अग्रवाल ने बताया कि पंच दिवसीय महोत्सव सेठानी घाट स्थित अग्रसेन विश्रांति भवन में, जिसमे तीन दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं एवम कार्यक्रमों का आयोजन, चतुर्थ दिवस रात्रि मनोरंजक मेला एवम अंतिम दिवस भगवान श्री बांके बिहारी, अग्रबंधुओ की कुल देवी माता महालक्ष्मी एवं श्री अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना के साथ समापन हुआ l समाज के वरिष्टजनों ने उद्बोधन में,अपने साम्राज्य में एक ईंट और एक रूपये का सिद्धांत लागू कर समाजवाद के प्रणेता, युग पुरुष , अहिंसा, सहजता, सहनशीलता और दानवीरता की प्रतिमूर्ति एवं जनकल्याण के अग्रदूत महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन किया l समापन बेला में सभी विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत एवम समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करने से किया गया l
श्री अग्रसेन जंयती महोत्सव का हुआ समापन
September 27, 2022
0