भोपाल।पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा का 11वाँ दिन। मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल पर दिनांक 16 सितंबर से प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 26 सितंबर 2022 को *स्वच्छ ड्रेन दिवस* पर मण्डल के सभी स्टेशनों, रेलवे ट्रैक के किनारे, रेल परिसरों, रेलवे कालोनियों एवं अन्य स्थानों पर नालियों की गहन सफाई कर जल निकासी को सुगम बनाया गया। मेडिकल टीम द्वारा रेलवे कालोनियों में नालियों की सफाई के दौरान कालोनी वासियों से अपील की गई कि वह कूड़ा-कचरा नालियों में फेंककर उसे जाम न करें। कूड़े कचरे को उचित स्थान पर ही डिस्पोज़ करें। नालियों में कचरा डालने से पानी की निकासी नही हो पाती है और नाली में कचरा सड़ने से कालोनी का वातावरण प्रदूषित होता है, जो बीमारी का कारण भी बनता है। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस अभियान के अंतर्गत हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, अशोक नगर, गुना, शिवपुरी आदि स्टेशनों पर एवं कालोनियों सुगम जल निकासी के लिए नालियों की विशेष सफाई कराई गई एवं स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए रेल प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की गई।
स्वच्छ ड्रेन दिवस पर जल निकासी सुगम बनाने नालियों की विशेष सफाई
September 26, 2022
0