नर्मदापुरम्। रेल प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य चार-चार ट्रिप द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी मण्डल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी। *गाड़ी संख्या 01043 एलटीटी से समस्तीपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन* दिनांक 20, 23, 27 एवं 30 अक्टूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी से 00.30 बजे, पिपरिया से 01.42 बजे, जबलपुर से 04.40 बजे, कटनी से 07.05 बजे, मैहर से 07.44 बजे, सतना से 08.30 बजे प्रस्थान कर, 21.15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार *गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्प्रेस स्पेशल ट्रेन* दिनांक 21, 24, 28 एवं 31 अक्टूबर 2022 को समस्तीपुर स्टेशन से 23.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना से 12.15 बजे, मैहर से 12.52 बजे, कटनी से 13.45 बजे, जबलपुर से 15.35 बजे, पिपरिया से 18.00 बजे, इटारसी से 20.05 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी। *कोच कम्पोजीशन :-* इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच रहेंगे। *गाड़ी के हाल्ट :-* रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।यात्रीगण कृपया यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित भारत सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।
एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी के मध्य द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
September 26, 2022
0