नर्मदापुरम्/बुधनी। गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर। गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः। इसी मंत्र को साकार करते हुए ट्राइडेंट लिमिटेड बुधनी में तक्षशिला के डीडीयू-जीके वाय तथा समर्थ के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी प्रशिक्षकों को समर्पित करते हुए नृत्य, नाटक तथा संगीत गायन जैसी प्रस्तुतियां दीं गई।कार्य क्रम का शुभारंभ स्वागत भाषण से किया गया। जिसमें शिक्षक दिवस के महत्व तथा जीवन में एक शिक्षक के महत्व तथा उनके समर्पण पर प्रकाश डाला गया। नाटक के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक महत्व तथा शिक्षक को क्यों भगवान का दर्जा दिया जाता है इसे दर्शाया गया।नृत्य व हास्य नाटक की प्रस्तुतियों ने सभी का मनोरंजन किया तथा संगीत गायन से कार्यक्रम को संगीतमय कर दिया। जिसका लुत्फ सभी प्रशिक्षकों तथा प्रशिक्षणार्थियों ने लिया।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में ट्राइडेंट लिमिटेड बुधनी में रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न
September 05, 2022
0