Type Here to Get Search Results !

Video

एनडीआरएफ टीम ने किया आपदा प्रबंधन का मॉक प्रदर्शन

नर्मदापुरम/ किसी भी प्रकार की आपदा को अचानक आने पर उससे कैसे निपटना है। आपदा प्रबंधन को नियंत्रित करते हुए किस प्रकार से राहत एवं बचाव कार्य करना चाहिए, का रोमांचक और अद्भुत मॉक  प्रदर्शन आज सेमेरिटन हायर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम में एनडीआरएफ टीम वाराणसी द्वारा एनडीआरफ कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन तथा उप निरीक्षक शिवपूजन सिंह के नेतृत्व ने भूकंप आपदा के ऊपर किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विभाग जैसे शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व विभाग, होम गार्ड ने भाग लिया।क्रम में सबसे पहले  इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (ई ओ सी) से दोपहर 2:00 बजे खबर मिली की नर्मदापुरम जिले में भूकंप आया है जिसकी तीव्रता 6.5 रिएक्टर स्केल है। भूकंप में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका  सेमेरिटन हायर सेकेंडरी स्कूल का कैंपस पाया गया । वहां पर तीन मंजिला बिल्डिंग व सीढ़ियां ध्वस्त हो गई हैं । ईओसी ने इसकी सूचना एनडीआरफ टीम को दी, जिले में पहले से मौजूद 24 सदस्य एनडी आरएफ टीम 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गई और मौजूद अधिकारियों से संपर्क किया और तत्काल राहत और बचाव अभियान शुरू किया तथा फंसे हुए छात्रों को अत्याधुनिक मशीनों व वैज्ञानिक तरीकों को अपनाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रभावितों को प्राथमिक उपचार दिया व उच्च चिकित्सा हेतु एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। एनडीआरएफ के जवानों द्वारा प्रस्तुत किए गए राहत एवं बचाव कार्य के प्रदर्शन को देखते हुए दर्शकगण तथा जिले के अधिकारियों द्वारा उनके अदम्य साहस और तत्परता की सराहना की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.