भोपाल।पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल पर माह अगस्त 2022 में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच की गई।टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा माह अगस्त 2022 में की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के 57613 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 3,81, 37,355/- वसूल किया गया, जोकि गत वर्ष की इसी अवधि (अगस्त 2021) में पकड़े गए 51839 मामलों से प्राप्त राजस्व रुपये 3,38,75, 055/- से रुपये 42,62,300/- (12.58%) अधिक है।वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित नें यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही स्टेशन परिसर या गाड़ी के डिब्बों को साफ सुथरा रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें।
पमरे भोपाल मंडल ने टिकट चेकिंग से अगस्त में रुपये 3.81 करोड़ कमाकर, गत वर्ष की इसी माह की तुलना में 12.58 % अधिक राजस्व अर्जित किया
September 05, 2022
0