नर्मदापुरम्/इटारसी।मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में भारत के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, समूह गायन एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओ का आयोजन किेया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस. मेहरा ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से लोगो के दिलो में देश के प्रति प्रेम व सम्मान की भावना जागृत होती है। युवा उत्सव प्रभारी श्रीमती पूनम साहू ने कहा कि इन विधाओ के माध्यम से हम लोगों में देश भक्ति एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान जागृत कर सकते है। डॉ. संजय आर्य ने बताया की हमें प्रयास करना होगा कि आजादी के शताब्दी वर्ष तक हर नागरिक शिक्षित हो, हर किसी को योग्य रोजगार मिल सके जिससे भारत और अधिक गति से प्रगति कर सकें।एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम कु. शिखा चौधरी, द्वितीय कु.पलक महोबिया, तृतीय कु. दिव्या भार्गव समूह नृत्य में प्रथम कु. काशिफा खान एवं समूह द्वितीय कु.रिया चावरे एवं समूह, तृतीय कु. पलक महोबिया एवं समूह। एकल गायन में प्रथम कु. विशाखा सैनी, द्वितीय कु. आयुषी यादव, तृतीय कु. सदफ शैख समूह गायन में प्रथम कु. पूजा पटेल एवं समूह, द्वितीय कु. सुरभी राजपूत एवं समूह, तृतीय कु. खुशी लालवानी एवं समूह । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम कु. रिचा मेहरा, द्वितीय कु. हेमा पटैल, तृतीय कु. शिवानी यादव। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधवा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्रीमती पूनम साहू, डॉ. संजय आर्य, रविन्द्र चौरसिया, अमित कुमार, स्नेहान्सु सिंह, डॉ. मुकेश चन्द्र बिष्ट, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. श्रद्धा जैन, राघवेन्द्र राजपूत, तरूणा तिवारी, कु. प्रिया कलोसिया, कु. क्षमा वर्मा, कु. रश्मि मेहरा, कु. सरिता मेहरा हेमन्त गोहिया, एन.आर. मालवीय आर. के. कुशवाह, सुरेश मालवीय, हरिशंकर निगोते राजेश कुशवाहा एवं छात्राऐ उपस्थित थी।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन
September 05, 2022
0