Type Here to Get Search Results !

Video

रीवा-सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई

नर्मदापुरम्। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 02187/02188 रीवा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 02187 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच प्रत्येक गुरूवार को रीवा से चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 27/10/ 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रीवा के बीच प्रत्येक शुक्रवार को छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 28/10/2022 तक अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कोच कम्पोजीशन के अनुसार चलती रहेगी।इससे पूर्वभ गाड़ी संख्या 02187 रीवा-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल को दिनांक 29.09.2022 तक तथा गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- रीवा एक्सप्रेस स्पेशल को 30/09/ 2022 तक चलाने का निर्णय लिया गया था। यात्रियों से अनुरोध  है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशो का कृपया पूरी तरह पालन करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.