नर्मदापुरम्। पत्ती बाजार स्थित एथलेटिक्स एसोशिएशन की वार्षिक बैठक सचिव सुमन सिंह की उपस्थिति मे सम्पन्न हुई। जिसमे पूर्व मे आयोजित हुए राज्य और नेशनल स्तर तक खेले हुए खिलाडियों के रिकॉर्ड पर चर्चा हुई।आगामी प्रतियोगिताओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई । अक्टूबर माह के अंत मे एक जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप अंडर 14, 16, 18 बालिका और बालक हेतु आयोजित की जाए को लेकर सभी ने अपनी सहमति बनाई ।और आयोजित करने हेतु योजना बनाई गयी। अभी हाल ही मे अंडर 23 आयु वर्ष के महिला पुरुष के लिए 15 अक्टूबर से भोपाल मे आयोजित होने वाली राज्य प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया इटारसी के खेड़ा स्टेडियम मे प्रथम सप्ताह मे की जायेगी। इस अवसर पर सिवनी मालवा से ऋषि स्वामी, विजेंद्र मालवीय, बनखेडी से आकाश मेहरा, अभिषेक कहार, पिपरिया से हिमांशु त्रिवेदी, वीरेंद्र मालवीय, माखन नगर से गजेंद्र यादव, केसला से रेशम खान , रामपुर से एस. एस तिवारी, इटारसी से सुमन सक्सेना चिंटू श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
एथलेटिक्स एसोशिएशन की वार्षिक बैठक सम्पन्न
September 25, 2022
0