नर्मदापुरम / मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नर्मदापुरम द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 23 में चयनित नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिनांक 22 एवं 23 सितंबर 2022 को सांवरिया ढाणी नर्मदापुरम में आयोजित किया गया। जिसका समापन आज 23 सितंबर को हुआ। आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस प्रशिक्षण में नवांकुर संस्थाओं को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही नवांकुर संस्थाओं को किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जिम्मेदारी दी गई। उद्घाटन सत्र में अपर कलेक्टर श्री ठाकुर द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है । उन्होंने कहा कि संस्थाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर और अच्छे से अच्छा काम कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि सभी को स्वच्छता व साफ-सफाई बनाने में सहयोग करना चाहिए । जिला समन्वयक श्री राजेश सिसोदिया द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का परिचय एवं जन अभियान परिषद की योजनाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। श्री इंदर सिंह ने जन अभियान परिषद की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में प्रशिक्षण दिया । द्वितीय दिवस में समाजसेवी श्री वैभव शर्मा द्वारा नेतृत्व क्षमता विकास विषय पर अपने उद्बोधन दिया गया । संभाग समन्वयक कॉशैलेश तिवारी द्वारा स्वयंसेवी संस्था द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। जिला पंचायत के राजेश कुमार ठाकुर द्वारा सामाजिक अंकेक्षण विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन किशोर कडोले द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रत्येक विकास खंड से चयनित 35 संस्थाओं के प्रतिनिधि , मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के मेंटर्स, संभाग समन्वयक , जिला समन्वयक एवं विकासखंड समन्वयक उपस्थित रहे।
नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न
September 23, 2022
0