नर्मदापुरम्।ग्राम पंचायत मेहराघाट विकास प्रस्फुटन समिति के सभी सदस्यो एवं समस्त ग्राम वासी मेहराघाट एवं होरियापीपर एवं भाजपा कार्यकर्ता द्वारा ग्रामो मे स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मेहराघाट के अध्यक्ष बसंत कीर उपाध्यक्ष महेश कीर सचिव रोहित कीर ,सोनु भैया सह सचिव सुरज कीर कोषाध्यक्ष भैया लाल कीर सरपंच कोदुराम मेहरा उपसरपंच कमल कीर मनोज कीर रविशंकर कीर अजय कुमार कीर संजय कीर हरिओम कीर भोजराज कीर अक्षय कीर राजेश कीर अनिल कीर गन्नु मेहरा रामकेश मेहरा गेंदा लाल कीर मुंशी मेहरा सत्यम कीर छोटु कीर विसाल कीर राज कीर अरविंद उईके आदि द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया । बताया गया की श्री उजाड़ मल बाबा मंदिर प्रांगण में दो-तीन दिन लगातार यह स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें खेड़ापति माता मंदिर होरियपीपर, खेड़ापति माता मंदिर मेहराघाट, श्री भैरव चबूतरा ,शिव मंदिर, मेहराघाट पर साफ सफाई अभियान चलेगा।
विकास प्रस्फुटन समिति के द्वारा ग्रामो मे चलाया गया स्वच्छता अभियान
September 23, 2022
0