नर्मदापुरम्। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया के मार्गदर्शन में आरटीओ टीम ने आज स्कूलो मे संचालित वाहनो की सघन चेकिंग कीं।तत्सबंध मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि चैकिंग के दौरान 15 वाहनों को चैक किया गया । चैकिंग की कार्यवाही आई.टी.आई रोड़ , मालाखेडी रोड में की गई । इस दौरान वाहनों में परमिट , फिटनेश वैध बीमा , प्रदूषण रिपोर्ट , फर्स्ट एड बॉक्स , अग्निशमन यंत्र , सी.सी. टी. व्ही कैमरा एवं जी.पी.एस. चैक किये गये । अपूर्ण दस्तावेज पाये जाने पर एक वाहन को जप्त कर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में सुरक्षार्थ खडा किया गया । श्री तेहनगुरिया ने बताया कि चैकिंग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी साथ ही वाहन चालकों को सूचित किया जाता है कि वे अपने वाहनों से संबंधित समस्त दस्तावेज पूर्ण कराकर मोटरयान अधिनियम के प्रावधान अनुसार अपने वाहनों को संचालित करें ।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और टीम ने स्कूलों में संचालित वाहनों की सघन चेकिंग
September 23, 2022
0