नर्मदापुरम / मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत बुधवार 27 सितम्बर को जिले की समस्त शासकीय एवं निजी गौशालाओं में गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कमिश्नर नर्मदापुरम श्री माल सिंह ने भी जिले के केसला ब्लाक पहुंचकर यहां गौशाला में गौ सेवा की। उन्होंने गौमाता का पूजन कर उन्हे गुड एवं चारे का सेवन कराया ।उन्होंने गौशाला में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान पशुपालन विभाग द्वारा गौशाला की सभी 89 पशुओं को लंपी वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। साथ ही आवश्यक दवाइयां भी खिलाई गई। साथ ही गौशाला में गौ आधारित उत्पादों के विक्रय के स्टाल भी लगाए गए। कमिश्नर श्री मालसिंह ने इस अवसर पर गौशाला परिसर में पौध रोपण भी किया। इस अवसर जनपद अध्यक्ष केसला गंगाराम कलमे, जनपद सीईओ वंदना कैथल,नायब तहसीलदार दीप्ति चौधरी तथा ग्रामीण उपस्थित रहें।
जनसेवा पखवाड़ा: कमिश्नर श्री मालसिंह ने केसला गौशाला में की गौसेवा
September 27, 2022
0