नर्मदापुरम्।शासकीय नर्मदा महा विद्यालय में आज अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय गीत कविता गायन और लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।जिसमें जिले भर के विभिन्न कॉलेजों से चयनित विद्यार्थी अपने टीम मैनेजर के साथ उपस्थित हुए। प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए प्राचार्य डॉ ओ एन चौबे ने कहा कि अमृत महोत्सव ऐसा पर्व है जिसका उद्देश्य भारत को आत्मनिर्भर बनाने की थीम के साथ अपनी समृद्ध संस्कृति, विरासत तथा देश के स्वतंत्रता नायकों के बारे में जानना है विषय प्रवर्तन में डॉ के जी मिश्र ने अमृत महोत्सव को स्वतंत्रता सेनानियों से प्राप्त नई प्रेरणा, नए विचारों और नए संकल्पों का अमृत बताया । कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लेकर अपनी ओजपूर्ण कविता और गीतों से सभा को सराबोर कर दिया। गीत कविता गायन प्रतियोगिता में प्रथम दीक्षा शर्मा ने 'अटल विश्वास हमारा' द्वितीय मयूर चौधरी और तृतीय स्थान रितु मलैया ने' शत शत नमन भरत भूमि को, गाकर भारत माता को श्रद्धांजलि अर्पित की। कविता लेखन में प्रथम संजय यादव द्वितीय प्रीति कहार और तृतीय आशुतोष पारे रहे ।गीत लेखन प्रतियोगिता में पाखी माहुर कर प्रथम खुशबू ढीमर द्वितीय पूजा मालवी तृतीय स्थान पर थे। डॉ नर्मदा प्रसाद सिसोदिया, नित्य गोपाल कटारे तथा डॉ अंजली मिश्रा प्रतियोगिताओं के निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहे । उन्होंने स्वाधीनता के अमृत महोत्सव पर केंद्रित सारगर्भित व्याख्यान देकर विद्यार्थियों को स्वाधीनता संघर्ष के गौरवशाली इतिहास से भी परिचित कराया। डॉ. हंसा व्यास ने आभार व्यक्त करते हुए अमृत महोत्सव को जन उत्सव बताते हुए कहा कि भारत के पास एक समृद्ध ऐतिहासिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत का अथाह भंडार है जिस पर हमें गर्व है।कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश श्रीवास्तव ने किया। डॉ अमिता जोशी, डॉ कमल चौबे, डॉ कल्पना विश्वास, डॉ सविता गुप्ता ,डॉ ममता गर्ग ,डॉ अंजना यादव, डॉ अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ नीलू दुबे, कु शबनम कुरैशी ,मेघा रावत, नित्या पटेरिया,जयसिंह ठाकुर ने सक्रिय रुप से प्रतियोगिता के आयोजन मे सहयोग प्रदान किया ।डॉ बीसी जोशी, डॉ विनीता अवस्थी, डाॅ मीना कीर, डॉ राजीव शर्मा, श्री यू एस गुरु सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय नर्मदा कॉलेज में गीत लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
September 23, 2022
0