नर्मदापुरम् /पिपरिया। जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान डाॅ गुरू करण सिह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में व एसडीओपी शिवेन्दू जोशो के कुशल नेतृत्व में पिपरिया थाना प्रभारी उमेश तिवारी और उनकी टीम ने लाखो रूपये का गांजा सहित एक बगैर नबंर की कार जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है।बताया जा रहा है कि कुल ढाई क्विंटल 250 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) एवं अपराध में उपयोग की एक सिल्वर रंग की बिना नंबर कार को जब्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है।बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली कि तीन-चार व्यक्ति सिल्वर रंग की अर्टिगा कार में गाँजा भरकर पिपरिया से बरेली रोड होते हुये सीहोर तरफ जा रहे है।उपरोक्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम गठित की जाकर धर पकड़ हेतु रवाना की गई। उक्त टीम ने तत्परता से कार्यवाही कर मुखबिर द्वारा बताए हुलिया व वाहन अनुसार वाहन को पकडा और तलाशी ली । उक्त कार में चार व्यक्ति थे ।कार की पिछली सीटो के पीछे तरफ खाकी रगं के टेप मे लिपटी हुई कुछ सामग्री दिखी तलाशी लेने पर वह मादक पदार्थ गांजा निकला।चारो आरोपियों के विरूद्ध NDPS एक्ट के अनुसार कार्यवाही की गई। बताया गया कि उक्त कार के अंदर रखी खाकी रंग के टैप से लिपटी हुई नीली पॉलिथिन के पैकेटों के अंदर मादक पदार्थ (गांजा) भरा होना पाया जाने पर मौके पर उक्त गांजे की तौल करने की व्यवस्था की गयी। चारो आरोपी आकाश बाथरे , रघुवीर ठाकुर , नीलेश ठाकुर, खेन सिंह पुरबिया से पूछताछ की गई, जिन्होने उक्त गांजे को देहरी खुर्द जिला सीहोर तरफ बेचने के लिए ले जाना बताया।पुलिस ने 250 क्विंटल किलोग्राम मादक पदार्थ गाँजा बरामद कर एक सिल्वर रगं की बिना नंबर अर्टिगा कार जप्त की। उक्त चारो आरोपी आकाश पिता कमलेश बाथरे निवासी पिपरिया , रघुवीर पिता गंगाराम ठाकुर निवासी पिपरिया, नीलेश ठाकुर पिता लक्ष्मण सिंह ठाकुर निवासी पिपरिया, खेव सिंह पिता हमीर सिंह पूर्विया ग्राम देहरी खुर्द निवासी, थाना शाहगंज जिला सीहोर को गिरफ्तार किया गया। उक्त चारों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।जप्त गांजे की कीमत लगभग 25 लाख रूपए एवम कार वाहन की कीमत लगभग 16 लाख रूपए रुपये है।इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका एसडीओपी शिवेंद्र जोशी, थाना प्रभारी उमेश तिवारी , एएसआई राजेंद्र सिंह कुशवाहा, गौरीशंकर माझी, एएस आई प्रकाश राजपूत, प्रसाद आरक्षक सुनील मरकाम, शिव शंकर पटेल, आरक्षक अजमेर पटेल, मनोहर दायमा, राममोहन रजत, अजय चौहान, प्रेमशंकर शिल्पी, नगर रक्षा समिति के सौरभ तिवारी, परमेश्वर पटेल, मोहन बंबोरिया, चालक अमित चौहान, एसआई गणेश राव , प्रधान आरक्षक विजय सिंह लोधी, आरक्षक संदीप चौधरी, चंद्र प्रकाश साहू, अफसर खान आदि का सराहनीय योगदान रहा है।
जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान के दिशा निर्देशन मे पिपरिया पुलिस की कार्रवाई......लाखो रूपये का गांजा सहित बगैर नबंर की कार जब्त
September 23, 2022
0