नर्मदापुरम् । डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेल द्वारा चलती ट्रेन में आरक्षित टिकटों की जांच तथा खाली उपलब्ध सीटें अन्य यात्रियों को मुहैया कराने के लिए वाणिज्य विभाग टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। पमरे में यात्री गाड़ियों में आरक्षित टिकटों की जाँच करने के लिए टीटीई अपने हाथों में आरक्षण चार्ट के स्थान पर अब आधुनिक तकनीकी की नई ई-डिवाइस हेंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) से जांच करने लगे हैं।*पमरे मुख्यालय द्वारा जबलपुर मंडल को 371, भोपाल मंडल को 196 एवं कोटा मंडल को 182 इस तरह कुल 749 हेंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं।* इसके लिए पमरे मुख्यालय के निर्देश पर टिकट चैकिंग स्टाफ को प्रशिक्षित भी किया गया है। इस नई ई-डिवाइस रुपी अत्याधुनिक तकनीकी से परिपूर्ण हेंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) की शुरुआत पिछले माह में सर्वप्रथम जबलपुर मंडल की जबलपुर से निजामुद्दीन तक चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से प्रारम्भ की गयी। वर्तमान में जबलपुर,भोपाल एवं कोटा मंडल की लगभग सभी मेल/एक्स्प्रेस रेल गाड़ियों में आरक्षित टिकटों की जांच के लिए हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि चलती ट्रेन में कंप्यूटर आधारित टिकट की जांच तथा खाली सीटों के आवंटन के लिए अखिल भारतीय स्तर पर रेलवे ने एचएचटी उपकरणों की शुरूआत की है। इस व्यवस्था से डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा मिल रहा है साथ ही ट्रेन में खाली सीट के बारे में अब समय रहते पता लग जाता है। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को खाली सीट उपलब्ध कराने में सहूलियत हो रही है। इसके उपयोग से टीटीई के कार्य में पारदर्शिता आ रही है तथा ट्रेन के संचालन के दौरान खाली बर्थ का रिकार्ड रखना आसान हो रहा है। अब टिकिट निरीक्षक चार्ट के स्थान पर इसमें यात्री का समस्त विवरण देख रहे हैं। इस व्यवस्था से रेलवे कागज की बचत के साथ ही मेन पावर की भी बचत हो रही है। इस डिवाइस में जाँच कर्ता द्वारा खाली बर्थ की जानकारी फीड करने से अगले स्टेशन पर उस ट्रेन में उपलब्ध खाली बर्थ को यात्री करेंट टिकिट के रूप में स्टेशन या इंटरनेट से मोबाईल द्वारा आन लाईन भी बुक कर रहे हैं ।यात्रियों से निवेदन है कि अपनी यात्रा की शुरूआत वहीं से प्रारम्भ करें जहां से उसका बोर्डिंग प्वाइंट टिकट में लिख कर दिया गया है, जिससे यात्रा में असुविधा ना हो।
यात्री टिकटों की जांच एवं खाली बर्थ के आवंटन में हैंड हेल्ड टर्मिनल का होने लगा उपयोग,,,अब तक 750 एचएचटी मशीनें टीटीई स्टाफ को की गईं आवंटित
September 03, 2022
0