Type Here to Get Search Results !

Video

क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान सहित 30 दिन में अनुकम्पा नियुक्ति और पद स्वीकृति के आदेश जारी होने को तैयार

(प्रथम नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता को लेकर अभी भी फंसा है पेंच)
नर्मदापुरम्/ सिवनीमालवा।शासकीय शिक्षक संगठन मध्यप्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री  इंदर सिंह परमार के विशेष कर्तव्य अधिकारी  भरत व्यास जी से मंत्री निवास भोपाल में संगठन के 23 अगस्त को सौपें गए प्रांतव्यापी ज्ञापन को लेकर शिक्षक (अध्यापक) संवर्ग की लंबित समस्याओं/मांगों पर बिंदुवार चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में राकेश दुबे प्रांताध्यक्ष, उपेंद्र कौशल कार्य.प्रांताध्यक्ष, जितेंद्र शाक्य प्रांतीय महासचिवऔर राजेश साहू जिलाध्यक्ष भोपाल शामिल रहे। मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी ने बताया कि  उक्त चर्चानुसार सरकार संगठन की छ: सूत्रीय मांगों में से क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान सहित 30 दिन में अनुकम्पा नियुक्ति और पद स्वीकृति के आदेश जारी की तैयारी में है और शिक्षक दिवस या उसके बाद किसी भी दिन इनके आदेश जारी हो सकते हैं।परंतु प्रथम नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता को लेकर अभी भी स्पष्ट नही है। संगठन ने स्कूल शिक्षा विभाग और ट्राइबल विभाग के स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की सेवा शर्तों एवं सुविधाओं में अपनाए जा रहे अलग अलग मापदंडों में सुधार करके दोनों को एक करने की भी मांग रखी। जब तक राज्यशिक्षा सेवा में नियुक्त संवर्ग की सेवावधि की गणना उसके प्रथम नियुक्ति दिनाँक (शिक्षाकर्मी, गुरुजी, संविदा शिक्षक के पद पर नियुक्ति का दिनाँक) से करते हुए उक्त संवर्ग को वरिष्ठता का लाभ नही दिया जावेगा तब तक इस राज्यशिक्षा सेवा संवर्ग की हर तरह की आर्थिक मांगें अनसुलझी ही रहेंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.