Type Here to Get Search Results !

Video

पश्चिम मध्य रेल के 34 मालगोदामों में चौबीस घण्टे (राउण्ड द क्लॉक) सेवाएं उपलब्ध


नर्मदापुरम् । पश्चिम मध्य रेलवे हमेशा ही माल भाड़ा ग्राहकों, उद्योग एवं परिवहन व्यवसाय तथा वाणिज्यिक गतिविधियों से जुड़े रेल उपभोक्ताओं की सुविधाओं के विस्तार करने में अग्रसर रहता है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेलवे में अकेले जुलाई के महीने में 4 माल गोदामों में राउण्ड द क्लाॅक सेवाएँ  शुरू की गई हैं। चालू वित्तीय वर्ष में कुल 6 माल गोदामों में चौबीस घंटे लोडिंग एवं अनलोडिंग सुविधाएँ शुरू की गई और व्यापारियों एवं हितग्राहियों को बेहतर सुविधा मिलना प्रारम्भ हो गई हैं। इन सबको मिलाकर पमरे के तीनों मण्डलों में अब कुल 34 मालगोदामों में चौबीस घण्टे (राउण्ड द क्लॉक) सेवाएं उपलब्ध है। मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पमरे के तीनों मण्डलों में जबलपुर 19 माल गोदामों, भोपाल 12 मालगोदामों एवं कोटा 03 मालगोदामों सहित कुल 34 गुड्स शेड में चौबीस घण्टे(राउण्ड द क्लॉक) सेवाएं उपलब्ध हैं। पमरे में कुल 39 माल गोदामों को चौबीस घंटे सुविधाएँ प्रदान करने के लिए चिन्हित किया गया था, जिनमें से अब तक 34 माल गोदामों में राउण्ड द क्लाॅक लोडिंग अनलोडिंग सुविधा व्यापारियों को प्रदान की जा रही है। इस तरह कुल लगभग 87 प्रतिशत माल गोदामों में चौबीस घंटे सेवा उपलब्ध करा दी गई है । *जबलपुर मण्डल के 19 मालगोदाम इस प्रकार हैं :-* जबलपुर मण्डल के पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, कछपुरा, गोसलपुर, डुंडी, मेहगांव, ननवारा, मैहर, सतना, कैमा, रीवा, ब्यौहारी, सागर, दमोह, झुकेही एवं गजरा बहरा मालगोदामों के अलावा बरगवां रेल कोल साइडिंग एवं गोंडावाली कोल साइडिंग में चौबीस घण्टे सेवाएं उपलब्ध है। *भोपाल मण्डल के 12 मालगोदाम इस प्रकार हैं :-* भोपाल मण्डल के हरदा, इटारसी, मण्डीदीप, निशातपुरा, गुना, शाजापुर, पाचोर रोड, शिवपुरी,बानापुरा, सुखी सेवनिया गंजबासौदा एवं सोराई मालगोदाम शामिल हैं । *कोटा मण्डल के 3 मालगोदाम इस प्रकार हैं :-* कोटा मण्डल के कोटा, बारां एवं भरतपुर मालगोदामों में चौबीस घण्टे सेवाएं उपलब्ध है। गुड्स शेडों में चौबीस घण्टे (राउण्ड द क्लॉक) की शुरुआत होने से रेलवे को कई फायदे हुए हैं। माल यातायात की लोडिंग एवं अनलोडिंग में वृद्धि के साथ रेलवे राजस्व में वृद्धि हुई है। ज्यादा से ज्यादा माल यातायात की लोडिंग के लिए रैकों की उपलब्धता में भी बढ़ोत्तरी हुई है। माल यातायात की लोडिंग एवं अनलोडिंग की समय में भी इजाफा हुआ है। गुड्स शेडों में एक महीने में औसत 585 रैकों के इनवर्ट/आउटवर्ट से मॉल यातायात का परिवहन किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.