Type Here to Get Search Results !

Video

अगस्त माह के अंतिम दिन 01 रेल अधिकारी एवं 29 रेल कर्मचारी हुए सेवानिवृत्ति

 प्रशासन ने 09 करोड़ रूपये का किया भुगतान 
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल में अगस्त माह के अंतिम दिन आज दिनांक 31/08/ 2022 (बुधवार) को 30 रेल सेवको जिसमें 1 रेल अधिकारी,29 रेल कर्मचारियों की सामान्य सेवा निवृित्त हुई।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास के मार्गदर्शन में अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के द्वारा रेल सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मचारियों को सेवानिवृृत्ति से संबंधित दस्तावेज तथा गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल प्रदान किये गये। आज तीन रेल कर्मचारी को उनकी सम्पूर्ण रेल सेवा के दौरान ड्यूटी में कोई दुर्घटना नहीं हुई। जिसमें मलकूराम मीणा, स्टेशन अधीक्षक,परिचालन, मैहर को रूपये 1,06,185/- राकेश कुमार दुबे, शंटिग मास्टर -।, परिचालन, सतना को रूपये 79,800/- एवं द्वारका प्रसाद तिवारी, पाॅइन्ट्स मैन - ’ए’, परिचालन, असलाना को रूपये 49,500/दुर्धटना रहित सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस माह सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कुल राशि रूपये 09 करोड़  04 लाख  26 हजार 106 का भुगतान एन.ई.एफ. टी. के माध्यम से मंडल प्रशासन द्वारा किया गया।लगभग 40 साल रेल सेवा पूरी करके सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में से रवि कुमार, वरिष्ठ टेक्नीशियन टी.आर.डी.कछपुरा ने 39 वर्ष 10 माह 07 दिन, अशोक कुमार, वरिष्ठ खण्ड अभियंता, एस. एण्ड टी., सतना ने 38 वर्ष 01 माह 15 दिन एवं राजीव कुमार शर्मा, मुुख्य बुंकिग पर्यवेक्षक, वाणिज्य, जबलपुर ने 37 वर्ष 03 माह 01 दिन की अधिकत्तम रेल सेवा पूर्ण की है,करने के उपरांत आज सेवानिवृत्ति हुए ।  इनके अलावा सेवानिवृत्ति होने वाले  सभी रेल कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर रेल प्रशासन के द्वारा शुभकामनाए दी गई।इस अवसर पर वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) अरविंद पाण्डेय एवं सहा. मंडल वित्त प्रबंधक अवधेश तिवारी के अलावा कार्मिक एवं लेखा विभाग के सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.